31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा विभाग में तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित

सुपौल : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा निर्धारित जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. संघ के शिष्टमंडल व शिक्षा पदाधिकारी के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय संघ के सदस्यों ने लिया है.संघ के जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 18 सूत्री मांगों को […]

सुपौल : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा निर्धारित जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. संघ के शिष्टमंडल व शिक्षा पदाधिकारी के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय संघ के सदस्यों ने लिया है.संघ के जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 18 सूत्री मांगों को लेकर 29 दिसंबर को संघ के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी करने का फैसला लिया गया था.

लेकिन मंगलवार को संघ के शिष्टमंडल व जिला शिक्षा पदाधिकारी के बीच हुई वार्ता के बाद संघ ने तालाबंदी के अपने निर्णय को वापस ले लिया है. श्री सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से हुई वार्ता के बाद शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ संघ के प्रतिनिधि मंडल के संग 30 दिसंबर को जिला शिक्षा कार्यालय वेश्म में रखा गया है.

कहा बैठक में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को पदाधिकारियों के सामने उक्त बैठक में उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि विभागीय अधिकारी द्वारा शिक्षकों के समाधान की दिशा में ठोस रणनीति नहीं बनती है. तब संघ नये सिरे से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. कहा कि बुधवार को आहूत वार्ता बाद भी यदि समस्या के हल हेतु कोई ठोस रणनीति नहीं बनती है तो इसकी सारी जवाबदेही शिक्षा विभाग की होगी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी से हुई वार्ता के दौरान संघ के शिष्टमंडल में जिला प्रतिनिधि मुनेश्वर सिंह, श्रवण चौधरी, रोशन कुमार, अजीत कुमार सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार , नगर संयोजक निसार अहमद व नगर अध्यक्ष विजय कुमार भारती शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें