31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मृत युवक का शव गांव पहुंचा

सड़क हादसे में मृत युवक का शव गांव पहुंचा फोटो-08कैप्सन- विलाप करती मृतक की पत्नीप्रतिनिधि, मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी राम बाबू यादव के 22 वर्षीय पुत्र रवींद्र यादव का शव सोमवार को गांव लाया गया. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गौरतलब है कि रवींद्र दिल्ली में रह कर […]

सड़क हादसे में मृत युवक का शव गांव पहुंचा फोटो-08कैप्सन- विलाप करती मृतक की पत्नीप्रतिनिधि, मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी राम बाबू यादव के 22 वर्षीय पुत्र रवींद्र यादव का शव सोमवार को गांव लाया गया. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गौरतलब है कि रवींद्र दिल्ली में रह कर ट्रक चालक का काम करता था. शुक्रवार की रात दिल्ली से राजस्थान जाने के क्रम में दो ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.सोमवार को शव गनौरा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र की शादी हाल ही में हुई थी. रवींद्र की 20 वर्षीया पत्नी विनीता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी.वहीं मृतक की मां पुनियां देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा परिजनों को ढ़ाढ़स बंधया गया. स्थानीय लोग इस घटना से काफी स्तब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें