बिना कनेक्शन के ही भेज दिया बिजली बिल प्रतिनिधि, राघोपुरविद्युत विभाग के खेल निराले हैं. ना पोल लगा और ना ही उस पर तार चढ़ाया गया. केवल उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध करा कर बिल विपत्र भेजना प्रारंभ कर दिया गया. ऐसा ही एक मामला प्रखंड क्षेत्र के करजाइन फीडर स्थित बौराहा पंचायत में प्रकाश में आया है.पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी मो मुसलिम उर्फ बेचन ने बताया कि विभाग द्वारा कई माह पूर्व उन्हें मात्र विद्युत मीटर उपलब्ध कराया गया था. इसके अलावा उनके घर तक न तो पोल लगाया गया है और न ही तार लगा कर कनेक्शन जोड़ा गया है. बावजूद इसके विभाग द्वारा विद्युत बिल विपत्र भेजा जा रहा है. बीपीएल श्रेणी में गुजर-वसर करने वाले बेचन ने बताया कि विपत्र में सुधार करने सहित घर तक कनेक्शन के लिए करीब नौ माह पूर्व सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल वीरपुर को आवेदन भी दिया था. आवेदन के आलोक में सहायक अभियंता ने कनीय अभियंता राघोपुर को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. लेकिन लंबी अवधि बीत जाने के बावजूद ना तो विपत्र में सुधार किया गया और ना ही उन्हें कनेक्शन ही दिया गया. उन्होंने बताया कि बिना बिजली का उपभोग किये ही उन्हें दिसंबर माह का 7710 रुपये 46 पैसे का बिल भेजा गया है.
BREAKING NEWS
बिना कनेक्शन के ही भेज दिया बिजली बिल
बिना कनेक्शन के ही भेज दिया बिजली बिल प्रतिनिधि, राघोपुरविद्युत विभाग के खेल निराले हैं. ना पोल लगा और ना ही उस पर तार चढ़ाया गया. केवल उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध करा कर बिल विपत्र भेजना प्रारंभ कर दिया गया. ऐसा ही एक मामला प्रखंड क्षेत्र के करजाइन फीडर स्थित बौराहा पंचायत में प्रकाश में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement