सुपौल : जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ सह ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति की संयुक्त बैठक रविवार को श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में जिला निबंधन कार्यालय परिसर में हुई. बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक वर्षीय प्रशिक्षण, पशु धन सेवा प्रशिक्षण, संगठन की सूची एवं संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया.बैठक के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तरीय कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया गया.
अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आगामी 10 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में बैठक का आयोजन कर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. मौके पर संगठन के कार्य को सुचारु ढ़ंग से संचालित करने हेतु अभिनंदन यादव को जिला कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया.बताया गया कि बाद में इस संबंध में आम सभा से सर्व सम्मति प्राप्त कर निर्णय लिया जायेगा.
इस अवसर पर मधेपुरा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, शिव नारायण चौधरी, प्रभात कुमार सिंह, नीलम कुमारी, त्रिभुवन साह, शंभु चौधरी, प्रकाश कुमार प्रभात, वीरेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र साह, मनोज कुमार, चंद्रकिशोर मंडल, संजय कुमार, चंद्रकांत झा, वीरेंद्र यादव, अनिल कुमार मिश्र, सुरेश कुमार, कमल किशोर तांती, नजीर आलम, शिव चौधरी, राजीव कुमार सिंह, अमरजीत कुमार अमर आदि उपस्थित थे.