21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिवसीय बीआरजी प्रशक्षिण शिविर आयोजन

एक दिवसीय बीआरजी प्रशिक्षण शिविर आयोजन फोटो-11,कैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजप्रखंड परिसर स्थित बाल विकास कार्यालय में शनिवार को केयर इंडिया के तत्वावधान में एक दिवसीय बीआरजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान केयर इंडिया संस्थान के प्रशिक्षक सह जिला प्रबंधक डा स्वरुप पटनायक, प्रखंड प्रबंधक रवि शंकर सिंह, चंदन राय व […]

एक दिवसीय बीआरजी प्रशिक्षण शिविर आयोजन फोटो-11,कैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजप्रखंड परिसर स्थित बाल विकास कार्यालय में शनिवार को केयर इंडिया के तत्वावधान में एक दिवसीय बीआरजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान केयर इंडिया संस्थान के प्रशिक्षक सह जिला प्रबंधक डा स्वरुप पटनायक, प्रखंड प्रबंधक रवि शंकर सिंह, चंदन राय व डा अतुल के द्वारा सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को बाल मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, प्रसव पूर्व तैयारी, नवजात में खतरे के लक्षण व गर्भावस्था में खतरे के लक्षण से संबंधित जानकारी व बचाव के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. साथ ही आशा व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा किये जाने वाले गृह भेंट के दौरान दिये जाने वाले परामर्श व गृहभेंट पंजी के संधारण के बारे में बताया गया. कहा कि बाल मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव आवश्यक है. प्रशिक्षण में प्रसव पूर्व गर्भावस्था मे खतरे के लक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि इस दौरान योनि सुरक्षा, पैर फुलना, तेज बुखार व चक्कर आने जैसे लक्षण दिखायी देने पर गर्भवती को तुरंत अस्पताल में भरती कराना चाहिए. ताकि उक्त खतरों से बचाव किया जा सके. नवजात में खतरे के लक्षण से संबधित जानकारी देते बताया गया कि शरीर पर पांच से अधिक फोड़े, बच्चों को अधिक रोना, नाभि से खून का रिसाव, पेशाव ना होना, चमकी आने जैसे लक्षण पाये जाने पर ग्रामीण चिकित्सकों से संपर्क नहीं कर सरकारी अस्पताल में जा कर दिखाना चाहिए. चिकित्सीय परामर्श के बाद ही बच्चे का इलाज कराना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान सीडीपीओ कुमारी अरुणा, छातापुर सीडीपीओ मीनू कुमारी, पिपरा सीडीपीओ सह अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी, बबीता कुमारी, रुपम कुमारी, कल्याणी कुमारी, मंजू कुमारी, शांति पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें