वीरपुर : एसएसबी द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को समारोहपूर्वक किया गया. समापन समारोह का शुभारंभ छात्रों ने स्वागत गान से किया. इसके बाद छात्रा अंजलि कुमारी, कोमल कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आर्ची कुमारी, मीनाक्षी भारती, ईशा सिंह, काजल कुमारी, प्रत्युषा सिंह, आदित्य मुस्कान, दीप्ति स्वराज, साक्षी, झुनझुन व प्रेरणा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. समापन सत्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े प्रशिक्षित 36 अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि देव नारायण खेड़वाड़ ने प्रमाणपत्र दिया.
इस अवसर पर 45 वीं बटालियन एसएसबी के सेनानायक आर भलोठिया तथा एसएसबी एरिया ऑर्गनाइजर एसएस थापा, प्राचार्य रमन कुमार झा, शुकदेव प्रसाद रेणु आदि उपस्थित थे. श्री खेड़वाड़ ने कहा कि एसएसबी के आने से लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों के मन में जो भय व्याप्त था व दूर हुआ है.
इस क्षेत्र में एसएसबी के क्रियाकलापों से लोगों को राहत मिल रही है. एसएस थापा ने बताया कि यह कार्यक्रम मानव विकास योजना के तहत चलाया जा रहा है. इसमें महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग, सिलाई- कढ़ाई ट्रेनिंग सहित अन्य कई प्रकार के मानव उत्थान संबंधी कार्यक्रम शामिल हैं.
इस कार्यक्रम के तहत कुनौली में भी ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सात से 20 दिसंबर तक करायी गयी थी. महिलाआें को स्वावलंबी बनाये जाने को लेकर 20 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया. साथ ही प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया. सामाजिक उत्थान को लेकर यह कार्यक्रम जारी रहेगा. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को भी एसएसबी के सेनानायक द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.