जम्मू कश्मीर से भगायी गयी नाबालिग मंसापुर में बरामद
राघोपुर : जम्मू कश्मीर के भरगांवा थाना क्षेत्र से अपहरण कर लायी गयी नाबालिग लड़की को करजाईन पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंसापुर गांव से अपहर्ता के घर से बरामद किया है. पुलिस अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफल रही. जानकारी अनुसार मंसापुर निवासी दो बच्चों का पिता महफूज अंसारी जम्मू कश्मीर के भरगांवा थाना क्षेत्र में यूसुफ मलिक के घर रह कर नौकरी करता था. 12 दिसंबर को यूसुफ मलिक की नाबालिक पुत्री नाजिया अख्तर को बहला-फुसला कर यहां ले आया.
मामले में अपह्रत के पिता ने भरगांवा थाने में मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के आधार पर लड़की बरामदग की गयी है. साथ ही वीरपुर व्यवहार न्यायालय में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जम्मू-कश्मीर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण कर्ता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जा रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा इस मामले में मंसापुर के चार- पांच अन्य लोगों को नामजद कराया गया था. जिस पर छानबीन चल रही है.