सरायगढ़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर के तहत रविवार को गहन सहभागी नियोजन अभ्यास द्वितीय का समापन हुआ. इस मौके पर वीपीटी कार्यक्रम में जीविका, आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र व साक्षरता कर्मी प्रशिक्षण में शामिल हुए.
प्रशिक्षण के दौरान भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर आठ एवं दस को क्षेत्र भ्रमण एवं योजनाओं के लिए चयनित किया गया. उक्त कार्यक्रम में भ्रमण के आधार पर मानचित्र तैयार करना, वार्ड के बनावट एवं संसाधन के आधार पर मानचित्र व मौसमी मानचित्र तैयार किया गया. साथ ही वार्ड सभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन किया गया. बीडीओ सह पीओ वीरेंद्र कुमार ने समापन समारोह को संबोधित करते कहा कि पंचायत संसाधन केंद्र को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जायेगा.
बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 पंचायतों में वार्ड के आधार पर प्राथमिकता के तौर पर योजनाओं का भी चयन किया जायेगा. चयनित योजनाओं को आम सभा से पारित कराने के उपरांत कार्य प्रारंभ किया जायेगा. समापन के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर जीविका के अमित कुमार, कार्यक्रम समन्वयक सिया राम यादव, अरविंद कुमार, चंदन कुमार सिंह, बिजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे.