हार के कारणों की भाजपा ने की समीक्षा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी फोटो – 8कैप्सन – बैठक में उपस्थित भाजपा इकाई के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार के आवास पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक में बीते चुनाव में सुपौल, निर्मली, पिपरा व त्रिवेणीगंज विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को मिली हार के बाबत समीक्षा की गयी. बैठक में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र पासवान, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना व जिला प्रभारी अनुरंजन झा भी उपस्थित थे. श्री पासवान ने कहा कि राज्य में जो जंगल राज स्थापित हुआ है, इसे एकजुटता के साथ उखाड़ फेंकना है. सभी कार्यकर्ता भेदभाव से अलग रह कर पार्टी द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे. ताकि आम जनों के बीच शत प्रतिशत विश्वास कायम हो सके. पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने कहा कि इस विधान सभा चुनाव में वे मतदाता जिन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है, वे उन सभी के ऋणी हैं. इस क्षेत्र के लोगों के लिए वह हर कदम पर उपलब्ध रहेंगे. जिला प्रभारी श्री झा ने कहा कि पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. श्री झा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी ही रहती है. हम सभी पार्टी के रूप रेखा का अक्षरश: अनुपालन करेंगे. बैठक में जिला प्रवक्ता रमण कुमार चंद, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, पवन अग्रवाल, मनोज कुमार पाठक, रामोतार गुप्ता, महामंत्री रंधीर ठाकुर, प्रो बैद्यनाथ भगत, मंत्री सरिता मिश्रा, मंडल अध्यक्ष हरेराम मंडल, मनोज सिंह, सिया राम भगत, दानी चौपाल, सरोज झा, नगर अध्यक्ष बलराम कामत, अनुसूचित जाति मोरचा अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, अति पिछड़ा मंच के अध्यक्ष राम कुमार राय, सुरेंद्र नारायण पाठक, गौरी शंकर मंडल आदि थे.
BREAKING NEWS
हार के कारणों की भाजपा ने की समीक्षा
हार के कारणों की भाजपा ने की समीक्षा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी फोटो – 8कैप्सन – बैठक में उपस्थित भाजपा इकाई के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौल मुख्यालय स्थित पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार के आवास पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement