लाभुकों के खाते में अब सीधे ट्रांसफर होगी राशि छातापुर. मनरेगा मजदूरों की तर्ज पर अब इंदिरा आवास के लाभुकों को विभाग द्वारा अब सीधे उनके खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि भेजी जायेगी.ताकि लाभुक योजना की राशि का उठाव कर ससमय आवास का निर्माण कर सके और योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके.पूर्व में यह राशि प्रखंड कार्यालय को आवंटित की जाती थी. फिर लाभुकों का चयन कर उनके खाते में राशि भेजे जाने का प्रावधान था. जन कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त कमीशनखोरी एवं बिचौलिया प्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से भले ही सरकार ने योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने की गरज से नयी नीति को लागू किया हो, लेकिन सच यही है कि जमीनी स्तर पर अपना पैर पसार चुके बिचौलिया प्रथा पर अंकुश लगाना टेढ़ी खीर साबित होगा. लाभुकों के चयन के दौरान स्थानीय कर्ता-धर्ता के सहयोग से इस खेल में बिचौलिये तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है.इस बात का खुलासा 05 दिसंबर को संपन्न पंचायत समिति की बैठ के दौरान लक्ष्मीपुर खुंटी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना द्वारा किया गया.उन्होंने इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से बीडीओ के नाम पर पांच हजार रुपये प्रति लाभुक अवैध वसूली का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.इस दौरान बैठक में मौजूद बीडीओ मो परवेज आलम ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. 453 में 434 लाभुकों का हुआ चयनप्रखंड ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक समीर रंजन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिये प्रखंड को कुल 453 लाभुकों का लक्ष्य प्राप्त हुआ.जिसमें 434 लाभुकों का चयन किया गया है.लाभुकों का चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर ग्राम सभा द्वारा किया गया.उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार ईएफएमएस सिस्टम के तहत सीधे लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर किया जायेगा. प्रत्येक लाभुकों को दी जाने वाली 70 हजार की राशि किस्तों में भेजी जायेगी.बताया कि शेष लाभुकों का चयन भी शीघ्र ही कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
लाभुकों के खाते में अब सीधे ट्रांसफर होगी राशि
लाभुकों के खाते में अब सीधे ट्रांसफर होगी राशि छातापुर. मनरेगा मजदूरों की तर्ज पर अब इंदिरा आवास के लाभुकों को विभाग द्वारा अब सीधे उनके खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि भेजी जायेगी.ताकि लाभुक योजना की राशि का उठाव कर ससमय आवास का निर्माण कर सके और योजना के उद्देश्य की पूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement