कल से बच्चों को लगेगा नि:शुल्क आइपीवी का टीका फोटो – 5कैप्सन- टीकाकरण को लेकर प्रेस वार्ता प्रतिनिधि, सुपौलबच्चों को पोलियो की डबल सुरक्षा देने को लेकर जिले भर में शुक्रवार से आइपीवी टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डीआइओ कार्यालय में टीकाकरण प्रबंधन ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. मौके पर डीसीएमओ डाॅ बिल्टू पासवान, डीआइओ डा एसएम ठाकुर, एसआरसी कोसी प्रमंडल अभय कांत श्रीवास्तव, एसएमओ डाॅ अमोल, एसएमसी अनुपमा चौधरी, डाॅ सीके प्रसाद सहित अन्य ने भी अपने-अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि पोलियो का वायरस एक देश से दूसरे देश आवागमन करने वाले लोगों के जरिये भी प्रवेश करता है. जब तक पूरी दुनिया से पोलियो वायरस का सफाया नहीं हो जाता, तब तक हमारे देश में पोलियो के पनपने तथा दोबारा संक्रमण का खतरा बरकरार है. 2010 के सितंबर में बिहार में पोलियो का एक केस सामने आया था. साथ ही 2011 में देश के पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा जिले में पोलियो का अंतिम केस पाया गया था. भारत ने पोलियो से मुक्ति पाने में अहम सफलता पायी है. वक्ताओं ने बताया कि भारत को पोलियो मुक्त घोषित किये जाने के बावजूद अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश में वाइल्ड पोलियो वायरस अब भी मौजूद है. सुरक्षित वैक्सीन है आइपीवी वक्ताओं ने बताया कि आइपीवी एक सुरक्षित वैक्सीन है. इसका उपयोग 1955 से ही बहुतेरे देशों में हो रहा है. बताया कि यह वैक्सीन महंगी है. देश के कई हिस्से में कुछ निजी संस्थानों द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा है. इस वैक्सीन का बच्चों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. बताया कि आम इंजेक्शन की तरह टीका लगाने वाले स्थान थोड़ी लाल हो सकता है या हल्का दर्द हो सकता है, जो एक दो दिनों में ठीक हो जाता है. बताया कि इस टीकाकरण के पश्चात बच्चों को किसी खास देखभाल की जरूरत नहीं होती. टीकाकरण के पश्चात बच्चों को स्वास्थ्य कर्ता की निगरानी में आधा घंटे तक रखे. बुखार आने की स्थिति में पारासिटामोल की निर्धारित खुराक दी जा सकती है. 30 देशों में आइपीवी टीका का प्रयोगवक्ताओं ने बताया कि वर्तमान समय में 30 देशों में बच्चों को ओपीवी खुराक के साथ आइपीवी टीका लगाया जा रहा है. बताया कि ओपीवी के तीसरे खुराक के साथ आइपीवी का टीका लगाने से बच्चों को दोहरी हिफाजत मिलती है. उक्त दोनों मिल कर बच्चों को पोलियो वायरस से दोबारा संक्रमित होने से बचाते हैं. बताया कि यह टीका ऐसे बच्चों का लगाया जायेगा, जिनकी उम्र 14 सप्ताह से अधिक व एक वर्ष से कम हो.नि:शुल्क होगा आइपीवी टीका बताया कि यह टीका सभी प्रखंडों के सभी सरकारी अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी उप केंद्रों सहित नियमित टीकाकरण सत्र में बच्चों को नि:शुल्क लगाया जायेगा. आइपीवी एक इंजेक्शन है. घर-घर पहुंच कर यह टीका नहीं लगाया जायेगा. बताया कि आइपीवी के प्रत्येक डोज का मूल्य तकरीबन 120 रुपये है. पांच डोज वाले वायल का मूल्य तकरीबन 600 तथा दस डोज का कीमत 12 सौ रुपये है.
BREAKING NEWS
कल से बच्चों को लगेगा नि:शुल्क आइपीवी का टीका
कल से बच्चों को लगेगा नि:शुल्क आइपीवी का टीका फोटो – 5कैप्सन- टीकाकरण को लेकर प्रेस वार्ता प्रतिनिधि, सुपौलबच्चों को पोलियो की डबल सुरक्षा देने को लेकर जिले भर में शुक्रवार से आइपीवी टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डीआइओ कार्यालय में टीकाकरण प्रबंधन ने प्रेस वार्ता का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement