लफंगों ने चार हजार रुपये व मोबाइल छीना भागने के क्रम में ट्रैक्टर मालिक को चाकू मार कर किया घायलएक आरोपी को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
जदिया : सोमवार की शाम मछली बेच कर घर जा रहे मछली विक्रेता से सुरसर नदी समीप लफंगों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. मछली विक्रेता द्वारा हो हल्ला करने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने खदेड़ कर उक्त युवक को पकड़ लिया. पकड़े गये युवक को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खूंट में बंद कर दिया.
इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जदिया पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. जानकारी अनुसार कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खूंट गांव निवासी कारी मल्लाह जदिया बाजार से मछली बेच कर शाम में अपने घर गांव जा रहा था.
जाने के क्रम में सुरसर नदी के समीप लफंगों ने मारपीट करते मछली व्यवसायी से चार हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. पकड़े गये युवक की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी श्याम सुंदर यादव के रूप में की गयी है. वहीं भागने के क्रम में लफंगों ने खेत जोतवा रहे ट्रैक्टर के मालिक राज गांव निवासी वीरेंद्र यादव को भी चाकू मार कर जख्मी कर दिया.
इस बाबत थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया की प्राथमिक दर्ज कर आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.