तीन डॉक्टर के जिम्मे लाखों लोगों की चिकित्सारेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से मरीजों की बढ़ी परेशानीफोटो-15कैप्सन- रेफरल अस्पताल.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजलगभग तीन लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए संचालित अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. दो एमबीबीएस व एक दंत चिकित्सक के जिम्में लाखों की आबादी की स्वास्थ्य व्यवस्था निर्भर है. संविदा पर बहाल दोनों एमबीबीएस डॉक्टर पर ही ओपीडी, आकस्मिक सेवा, परिवार कल्याण ऑपरेशन आदि कार्यों की जिम्मेवारी है. चिकित्सक व कर्मियों के अभाव में दिन ब दिन इस अस्पताल की स्थिति खराब होती जा रही है. इसके कारण क्षेत्र की लाखों आबादी की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है. पूर्व में इस अस्पताल में चिकित्सकों और संसाधन की व्यवस्था काफी अच्छी थी. लेकिन समय के साथ विभागीय उदासीनता के कारण यहां की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह बरबाद हो गयी है.स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति के बाद नहीं हुई चिकित्सकों की नियुक्तिवर्ष 2015 में तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसएन दास सेवानिवृत्त हो गये. जून 2015 में डाॅ आरपी रमन पद्दोन्नति के बाद सीएस कार्यालय सुपौल चले गये. मई में डाॅ विजय कुमार का स्थानांतरण राघोपुर हो गया. प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत डाॅ आरपी सिन्हा करीब चार माह पूर्व अपने स्थान पर वापस चले गये. डाॅ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता साप्ताहिक केवल विकलांग जांच शिविर में आते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत डाॅ इंद्रदेव यादव फिलहाल इलाज के लिए बाहर गये हैं. डॉ प्रकाश कुमार 28 नवंबर से लंबे समय के लिए विभागीय प्रशिक्षण के लिए बाहर गये हैं. कोट————— चिकित्सकों की कमी के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तीन डॉक्टरों को ही 24 घंटे सेवा देनी पड़ रही है. यहां की समस्या को लेकर सीएस को अवगत करा दिया गया है.हरेंद्र कुमार आर्या, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
BREAKING NEWS
तीन डॉक्टर के जम्मिे लाखों लोगों की चिकत्सिा
तीन डॉक्टर के जिम्मे लाखों लोगों की चिकित्सारेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से मरीजों की बढ़ी परेशानीफोटो-15कैप्सन- रेफरल अस्पताल.प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजलगभग तीन लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए संचालित अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement