किसनपुर : प्रखंड मुख्यालय के समीप शिवपुरी पंचायत में मदन मियां के घर से लेकर थरबिटिया पुनर्वास तक सड़क के ऊपर मिट्टीकरण का काम कराया जा रहा है. यह कार्य किस मद से व कितनी लागत से कराया जा रहा है, इसकी जानकारी न तो प्रखंड कार्यालय और न ही मनरेगा को है. साथ ही कार्य करा रहे संवेदक द्वारा कार्य स्थल के समीप बोर्ड लगाया गया है.
पर, बोर्ड पर संवेदक का नाम, पता, प्राक्कलित राशि सहित संबंधित जानकारी को दर्शाया नहीं गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य स्थल पर बोर्ड के माध्यम से योजना की जानकारी उपलब्ध नहीं कराना गुपचुप तरीके से योजनाओं को पूर्ण कर राशि की बंदरबांट किये जाने की मंशा प्रतीत हो रही है. यह कार्य स्थल प्रखंड मुख्यालय से काफी समीप है. बावजूद इसके कार्य योजना से संबंधित पदाधिकारी द्वारा इस मसले पर किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी.
इस कार्य के बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त कार्य का आदेश उनके कार्यालय से नहीं हुआ है. बीडीओ अलीशा कुमारी ने उक्त कार्य पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उनके द्वारा उक्त कार्य स्थल पर किसी प्रकार की योजना पारित नहीं की गयी है.
अब देखना दिलचस्प है कि प्रखंड मुख्यालय के समीप मिट्टीकरण का कार्य कराया जा रहा है. बिना विभागीय आदेश के सरकारी सड़कों पर कार्य हो रहा है, लेकिन विभाग अनजान बना है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि सरकारी महकमों द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई क्यो नहीं की जा रही है.