31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से बचाव को लेकर दिया जा रहा प्रशक्षिण

आपदा से बचाव को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षणतीन दिनों तक मनरेगा परिसर में चलेगी कार्यशालाप्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत स्थित मनरेगा परिसर में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. आपदा से बचाव को लेकर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ एडीएम आपदा अरुण प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर […]

आपदा से बचाव को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षणतीन दिनों तक मनरेगा परिसर में चलेगी कार्यशालाप्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत स्थित मनरेगा परिसर में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. आपदा से बचाव को लेकर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ एडीएम आपदा अरुण प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर श्री प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक आपदा लोगों के सामने कभी भी आ सकती है. इसके बचाव को लेकर विभाग द्वारा समय समय पर कार्यशाला आयोजित की जाती रही है. ताकि प्रशिक्षित लोग इस आपदा से स्वयं का बचाव करते हुए अन्य लोगों को भी इस समस्या से निबटा सके. बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में एनडीआरएफ की टीम द्वारा कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. प्रशिक्षण में शामिल हो रहे सभी व्यक्ति गहनता व सरलता के साथ जानकारी हासिल करेंगे. प्रशिक्षण कार्यशाला में 50 युवकों ने हिस्सा लिया. जिसे एनडीआरएफ के टीमों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस मौके पर अंचला धिकारी शरत मंडल, राजस्व कर्मचारी जवाहर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें