पर्यटन नीति बनाने की योजना पर लोकसभा में सवाल
सुपौल : लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेसी सांसद रंजीत रंजन ने राष्ट्रीय पर्यटन नीति से संबंधित कई सवाल किये. इसमें श्रीमती रंजन ने पर्यटन मंत्रालय से राष्ट्रीय पर्यटन नीति एनटीपी बनाने की योजना पर सरकार से जवाब मांगा. कहा सरकार की यदि कोई ऐसी योजना है, तो इस संबंध में क्या मानक बनाये गये हैं और नीति की क्या विशेषता है.
इस संबंध में सरकार ने विशेषज्ञों से क्या राय ली है, तथा राष्ट्रीय पर्यटन नीति के मसौदे के लिए क्या लोगों से संपर्क किया है. क्या भारत सरकार ने एनटीपी को बनाने के लिए बाहरी एजेंसी से आउटसोर्स किया है. लोकसभा में उठाये गये सवाल की जानकारी सांसद ने दी है.
इसके जवाब में पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ महेंद्र शर्मा ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने वैश्विक यात्रियों के लिए भारत को बहुत ही अनुभवी और रीविजिट गंतव्य के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ भारतीयों को उनके देश के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करने और समुदाय की बेहतरी के लिए सतत उत्तरदायी और समावेशी फ्रेमवर्क में आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और गरीबी उन्मूलन के प्रमुख इंजन के रूप में पर्यटन की क्षमता को कार्यरूप के साथ राष्ट्रीय पर्यटन नीति 2015 का मसौदा तैयार किया है.