खेल में अनुशासन आवश्यक : अंजूकोढ़ली में तीन दिवसीय कुश्ती का समापन फोटो – 13कैप्सन – करतब दिखाते पहलवान प्रतिनिधि, सरायगढ़कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के लौकहा पंचायत स्थित कोढ़ली गांव में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती का रविवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न राज्यों से आये पुरुष व महिला पहलवानों ने अपना जौहर दिखाते हुए उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिला जमा हुए थे. समापन के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. कोई भी खेल हो अनुशासन आवश्यक है. जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है. हार व जीत लगी रहती है. इससे खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. इससे पूर्व प्रतियोगिता के आरंभ में जिप अध्यक्ष ने लखनऊ की पहलवान नेहा व गोरखपुर की भावना का हाथ मिला कर परिचय करवाया. मुखिया महारानी देवी ने वैशाली की संतोषी तथा बक्सर की बबीता का परिचय कराया. जदयू जिला उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद यादव ने वैशाली के पहलवान रमाकांत एवं मेरठ के सागर का परिचय कराया. प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. इसमें हरियाणा के मोनू, दिल्ली के वीरेंद्र तोमर, बक्सर के राजकुमार, गाजियाबाद के उपेंद्र कुमार, मेरठ के विकास सागर, मधुबनी के चंदन कुमार, गोरखपुर की नेहा, कानपुर की बबीता, सोनीपत की संतोषी, वाराणसी की भावना, गाजियाबाद की शालू, पंजाब की अन्नू व मन्नू, मेरठ के राजबहादुर, राजेश टाइगर, झांसी के सर्वेश सहित अन्य शामिल थे. समापन के मौके पर जिप अध्यक्ष व मुखिया द्वारा विजयी व पराजित खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों की तैनाती की गयी थी. इस अवसर पर मनोज कुमार यादव, इंद्र नारायण यादव, जामुन प्रसाद यादव, सूर्य नारायण मेहता, विजय यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खेल में अनुशासन आवश्यक : अंजू
खेल में अनुशासन आवश्यक : अंजूकोढ़ली में तीन दिवसीय कुश्ती का समापन फोटो – 13कैप्सन – करतब दिखाते पहलवान प्रतिनिधि, सरायगढ़कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के लौकहा पंचायत स्थित कोढ़ली गांव में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती का रविवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न राज्यों से आये पुरुष व महिला पहलवानों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement