कुनौलीकार्तिक : मेला के मौके पर थाना क्षेत्र के हरिपुर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समाजसेवी उमेश पासवान एवं राजधर पासवान द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन को संबोधित करते हुए कमलपुर के पूर्व सरपंच पति चित नारायण यादव ने कहा कि इस समारोह का तात्पर्य पंचायत के सभी स्कूली बच्चों, शिक्षक, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक तथा समाजसेवी का उत्साह बढ़ाना है,
ताकि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा सके. साथ ही जन प्रतिनिधि व समाजसेवी अपने दायित्वों को समझें. मुख्य अतिथि विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिप अध्यक्ष अंजू देवी व जिप सदस्य जीवनेश्वर साह थे. मुख्य अतिथियों को कुनौली के मुखिया वासिद अहमद, डगमारा के मुखिया राम प्रसाद राम सहित अन्य ने सम्मानित किया.
वहीं, छात्र-छात्राओं को मेडल दिया गया. अन्य को चादर व मेडल से सम्मानित किया गया. लोगों ने बताया कि कि इस आयोजन से कार्तिक मेला को पुनर्जीवित किया गया है. विधायक श्री यादव को आयोजन कर्ता उमेश पासवान व राजधर पासवान की माता मखनी देवी ने चादर भेंट किया. चित नारायण यादव की अध्यक्षता में समारोह का संचालन बैद्यनाथ साह ने किया.
समारोह को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, मनोज सिंह, प्रमुख अरविंद गुप्ता, अनीता देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद, गंगा मेहता ने भी संबोधित किया. मौके पर मुखिया सुमित्रा देवी, पुनीत यादव, मुन्ना मेहता, इंद्र देव कामत, मुन्ना यादव, रवींद्र, असलम, प्रवेश, लक्ष्मी ठाकुर आदि उपस्थित थे.