किसनपुर : प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को शिविर के माध्यम से किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया गया.इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे करीब 100 किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया.वहीं 280 किसानों के बीच जीरो टिलेज प्रत्यक्षण बीज वितरित किया गया.
मौके पर उपस्थित कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार द्वारा किसानों को अधिक उपज पाने के लिए नयी तकनीक से खेती करने के अलावा जैविक खाद के प्रयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.उन्होंने कहा कि नयी पद्धति से खेती कर यहां के किसान भी समृद्ध हो सकते हैं.
ससमय गेहूं की बोआई एवं उचित मात्रा में खाद व पटवन करने की बात कही.इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, विजय कुमार, किसान सलाहकार सुभाष कुमार, रण विजय कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार आदि के अलावे प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे.