त्रिवेणीगंज : जिला स्वच्छता समिति के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक श्यामानंद प्रसाद ने बताया कि 20 से 30 नवंबर के बीच चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में प्रखंड के सभी पंचायतों में तिथि वार भ्रमण कर जल व स्वच्छता से जुड़ी जानकारी प्रेरक के द्वारा आम जन को दी जा रही है.
उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को दूषित पेयजल से होने वाले कुप्रभाव, शुद्ध जल से होने वाले लाभ, स्वच्छ वातावरण तैयार करने, खाने -पीने से से पूर्व व शौचालय के बाद हाथ की सफाई, शौचालय का अधिकतम उपयोग, नये शौचालय का निर्माण, ग्रामीण कचरे का स्थानीय स्तर पर प्रबंधन, व्यक्तिगत स्वच्छता, भोजन की स्वच्छता, पीने के पानी का सही रख-रखाव के बारे में जानकारी दी जा रही है.
श्री प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के लोग बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जागरूकता अभियान दल में देव नारायण शर्मा एवं भूपेंद्र कुमार भी शामिल थे.