त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीएओ राम पारस मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पंसस दीप नारायण प्रसाद, परियोजना निदेशक आत्मा देवेंद्र सिंह व राम कृष्ण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर निदेशक श्री सिंह ने किसानों को श्री विधि से खेती के बारे में जानकारी दी. कहा कि गेंहू की खेती में किसानों को जीरो टिलेज का माध्यम अपनाना चाहिए. साथ ही रासायनिक खाद का उपयोग कम करने सहित वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने की जानकारी दी.
कृषि वैज्ञानिक सुनील कुमार ने कहा कि अच्छी पैदावार पाने के लिए खेती की प्रक्रिया में सुधार लाने की जरूरत है, जो किसान स्वयं कर सकते हैं. श्री कुमार ने बताया कि किसान खेत में उन्नत बीज का इस्तेमाल करें. ताकि फसल की उपज अच्छी हो सके. उन्होंने किसानों को आधार बीज के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में किसानों को जानकारी दी.
साथ ही खेतों की जुताई के समय वर्मी कंपोस्ट के उपयोग किये जाने पर विशेष बल दिया. रबी महोत्सव कार्यक्रम को पंसस श्री प्रसाद सहित किसान मनोज कुमार, बाल कृष्ण यादव व अन्य ने संबोधित किया. इस मौके पर दुर्गा प्रसाद यादव, मुकेश रजक, ब्रह्मानंद दीक्षित, सहदेव यादव, जय नारायण यादव, सुभाष मरीक सहित अन्य उपस्थित थे.