राघोपुर : प्रखंड के पिपराही पंचायत के वार्ड नंबर 08 व 13 में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. एनएच 106 स्थित आजाद चौक महावीर मंदिर के समीप से निकलने वाली यह सड़क आगे जा कर पक्की रोड में मिलती है.लेकिन इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी अनुसार करीब 10 वर्ष पूर्व पंचायत समिति मद से इस सड़क पर ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया.वर्तमान समय में स्थिति यह है कि कई जगहों से ईंट गायब हो गया है.अभी भी आसपास के लोग घरेलू उपयोग के लिए इस सड़क से ईंट उखाड़ कर ले जा रहे हैं. इस सड़क से जुड़े मुहल्ले में महादलित सहित अन्य वर्ग के लोग रहते हैं.
स्थानीय आशुतोष झा, शंभु भगत, जितेंद्र सिंह, मुकेश दास, रमेश चौधरी, मास्टर मयंक आदि ने बताया कि सड़क के क्षतिग्रस्त रहने से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना परता है. बरसात के समय यहां नारकीय स्थिति बन जाती है.जबकि संबंधित विभाग व पंचायत इस समस्या के प्रति उदासीन बना हुआ है.
यही वजह है कि इस जर्जर सड़क की जमीन को आसपास के लोगों ने अतिक्रमित कर लिया है.ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस सड़क के पक्कीकरण की मांग किया है.