सुपौल : कबीर पंथ के धर्म गुरु संत राम पाल जी महाराज के गिरफ्तारी के विरोध में उनके अनुयायियों ने स्थानीय गांधी मैदान में आम सभा का आयोजन कर शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंच कर धरना दिया. यहां उनके अनुयायियों ने घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा.
डीएम को दिये गये आवेदन में उनके अनुयायियों ने कहा है कि लोकतंत्र में विभिन्न माध्यमों से अपनी बातों को रखने का अधिकार सभी भारतीयों को है. कहा है कि सतगुरु तत्वदर्शी संत राम पाल जी की असीम कृपा से हम सभी भक्त आत्माओं को प्राप्त हुआ है. जिसका हम लोग बयान नहीं कर सकते हैं. आवेदन मे कहा गया है कि राम पाल जी महाराज के देश -विदेश मिला कर कुल 60 लाख उनके अनुयायी हैं. जिसमें बिहार में 02 लाख एवं सुपौल जिला में एक हजार अनुयायी है.
कहा है कि धर्म गुरु पर लगाये आरोप की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने के लिए डीएम से अनुशंसा का गुहार लगाया है. डीएम को ज्ञापन सौपने से पूर्व उनके अनुयायियों ने स्थानीय गांधी मैदान में सूरज दास की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. जहां पूरे प्रदेश से आये उनके अनुयायियों ने अपनी बात लोगों के सामने रखी.
पूर्वाह्न 10 से 12 बजे के बीच चले आम सभा के बाद राम पाल समर्थक हाथ में विभिन्न नारों का तख्ती लिये एवं मामले की सीबीआई से जांच कराने का नारा लगाते शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां रैली धरना में तब्दील हो गया. धरना प्रदर्शन के बाद उनके अनुयायियों ने धर्मगुरु के गिरफ्तारी की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने के लिए आवेदन दिया.
इस दौरान राम पाल के भक्त राज्य संयोजक राजदेव दास, अवधेश कुमार दास, आशीष दास, सूरज दास, विनोद दास, लाल परी देवी , अनीता देवी, पूनम देवी, श्वेता कुमारी, राहुल कुमार, हेमलता देवी, आशा देवी, निर्मला देवी, राम कुमार दास , विश्वजीत दास, रामाशीष दास, बिरजू दास, सोमनाथ दास, बमबम दास, मीरा देवी, नागेश्वर दास आदि मौजूद थे.