28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलह माइल गांव में स्थिति हुआ सामान्य

छातापुर : बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित सोलह माइल गांव में बीते छह दिनों से दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद अब स्थिति सामान्य है. हालांकि किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर रविवार को भी सोलह माईल गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा. एसडीओ त्रिवेणीगंज, एसडीपीओ वीरपुर व त्रिवेणीगंज सहित कई […]

छातापुर : बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित सोलह माइल गांव में बीते छह दिनों से दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद अब स्थिति सामान्य है.

हालांकि किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर रविवार को भी सोलह माईल गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा. एसडीओ त्रिवेणीगंज, एसडीपीओ वीरपुर व त्रिवेणीगंज सहित कई अन्य अधिकारी पल -पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. मालूम हो कि आठ नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी जुलूस में शामिल कार्यकर्ता व समर्थकों द्वारा एसएच 91 पर आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.

मारपीट को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन इसके बाद भी गांव में तनाव तनाव रहा. इसी बीच शुक्रवार को एक बार फिर उस वक्त स्थिति बिगड़ गयी, जब गांव के ही एक वृद्ध का शव उसके घर के सामने बने अस्थायी पुलिस कैंप से 50 गज कि दूरी पर पाया गया. मृत व्यक्ति के परिजन सहित आस पड़ोस के लोगों ने इसे आठ नवंबर की घटना से जोड़ते हुए बदले की भावना से की गयी सुनियोजित हत्या करार दिये.

इसके बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हत्या की साजिश रचने का आरोप नव निर्वाचित विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू पर लगाया गया. इस मामले में वीरपुर थाने में विधायक समेत अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार को मामले की जानकारी मिलते ही आयुक्त,

डीआइजी समेत जिले के अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे और लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिला कर शांत कराया. बहरहाल गांव में स्थिति अब सामान्य होती नजर आ रही है.वहीं पुलिस समेत आम लोगों की निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं. इसके बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें