21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिशनपुर के लोगों ने दिया साजिशकर्ता को दिया करारा जवाब

छातापुर : बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित सोलह माइल गांव इन दिनों तनाव ग्रस्त है. यहां राजनीतिक या सामाजिक कारणों से साजिशों का दौर चल रहा है. आजादी के बाद से लेकर 08 नवंबर से पूर्व तक सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के बीच गुजर-बसर कर रहे दोनों समुदाय के लोगों में ऐसा जहर […]

छातापुर : बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित सोलह माइल गांव इन दिनों तनाव ग्रस्त है. यहां राजनीतिक या सामाजिक कारणों से साजिशों का दौर चल रहा है. आजादी के बाद से लेकर 08 नवंबर से पूर्व तक सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के बीच गुजर-बसर कर रहे दोनों समुदाय के लोगों में ऐसा जहर घोला गया कि आम लोगों का जीना ही मुहाल हो गया

वहीं प्रशासनिक महकमा के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है.हालांकि स्थानीय लोगों ने सामाजिक विद्वेष फैला कर समाज को बांटने की पूरी कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों ने आपसी भाईचारे का मिसाल पेश कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.इसी का परिणाम है कि गांव में शांति बहाल है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. स्थानीय बुद्धिजीवी के सहयोग से पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने में अपेक्षित सफलता भी मिली.

पुलिस अधीक्षक किम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई किया और गांव में शांति स्थापित करने में उन्हें सफलता मिली.घटना की जानकारी मिलने पर सर्व प्रथम एसपी किम ही बिशनपुर पहुंची.जिन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें शांति बनाये रखने हेतु राजी किया.

ग्रामीणों ने भी समुचित न्याय व सुरक्षा के लिए प्रशासन पर भरोसा दिखाया और साजिश कर्ताओं के साजिश को नाकाम कर दिया. मामले की तहकीकात करने पहुंची एसपी किम ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में दोषी कानून के शिकंजे से बच नहीं पायेगा.उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.बहरहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है.पुलिस के अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें