31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच के किनारे से अधेड़ का शव बरामद, घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव

छातापुर/ वीरपुरबलुआ : थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित सोलह माइल गांव में एस एच 91 के किनारे शुक्रवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने के बाद दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया.मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त, डीआइजी समेत सुपौल के डीएम व एसपी […]

छातापुर/ वीरपुरबलुआ : थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित सोलह माइल गांव में एस एच 91 के किनारे शुक्रवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने के बाद दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया.मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त, डीआइजी समेत सुपौल के डीएम व एसपी बिशनपुर पहुंचे. अनहोनी की आशंका से पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

मृतक के परिजन इस घटना को चुनावी रंजिश के कारण सुनियोजित तरीके से हत्या के बाद लाश को सड़क के किनारे फेंकने का आरोप लगा रहे हैं.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है.कमिश्नर पीएन विंदेश्वरी, डीआईजी एनपी सिंह व डीएम एम रामचंद्रुडू ने पीडि़त परिवार सहित स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेने के बाद उन्हें आश्वस्त करते कहा कि घटना में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा.

उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.अधिकारियों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला कर समाज में विद्वेष फैलाने के फिराक में है.लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते कहा कि अफवाह फैलाने वालों का कुछ नहीं बिगड़ता इससे समाज को क्षति उठानी पड़ती है.मौके पर उपस्थित लोगों ने अधिकारियों को बताया कि आठ नवंबर की रात धार्मिक स्थल परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखे छोड़े जाने की घटना के बाद से गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी.

गुरुवार की देर रात पुलिस कैंप के सामने स्थित गोहाल में सो रहे 55 वर्षीय मो खक्खन को अज्ञात लोगों द्वारा घसीट कर ले जाया गया और पुलिस कैंप के समीप ही गला दबा कर हत्या करने के बाद उसके सिर को बालू मे घुसेड़ दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक किम कहा कि तीन सदस्यीय चिकित्सकों के दल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

वहीं इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले का अनुसंधान बेहतर तरीके से किया जायेगा.वहीं दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.उन्होंने कहा कि 08 नवंबर को घटित घटना को लेकर भी दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान का कार्य तेज कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें