आवासीय परिसर से बाइक की चोरी
त्रिवेणीगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित पंचमुखी चौक के समीप अशोक यादव के आवासीय परिसर से एक बाइक चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बाइक चोरी के मामले पर पीडि़त प्रकाश चंद्र ने थाना को आवेदन देकर बरामदगी का गुहार लगाया है. दिये आवेदन मंे प्रकाश चंद्र ने बताया कि उनका स्पेलेंडर प्लस संख्या बीआर 50 ए/2756 श्री यादव के आवासीय परिसर में खड़ी कर सब्जी की खरीदारी करने बाजार गया था.
बाजार से लौटने के उपरांत उन्होंने देखा कि उनकी बाइक को एक अज्ञात व्यक्ति पश्चिम दिशा की ओर लेकर भाग रहा है. पीडि़त ने इसका पीछा भी किया. लेकिन चोर बाइक लेकर भागने में सफल रहा. इसकी सूचना उन्होंने थाना सहित एसडीपीओ को दिया. जहां एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने घटना स्थल का जायजा लिया. मामले पर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.