31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम पर सटा था स्टीकर

इवीएम पर सटा था स्टीकर प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर मतदान रद्द करने की मांग की फोटो -02, 03कैप्सन- प्रेस को संबोधित करते प्रत्याशी व इवीएम.प्रतिनिधि, सुपौल41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सीमांचल विकास मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार चौधरी ने मुख्य चुनाव आयोग से […]

इवीएम पर सटा था स्टीकर प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर मतदान रद्द करने की मांग की फोटो -02, 03कैप्सन- प्रेस को संबोधित करते प्रत्याशी व इवीएम.प्रतिनिधि, सुपौल41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सीमांचल विकास मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार चौधरी ने मुख्य चुनाव आयोग से गुरुवार के मतदान को रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की है. शुक्रवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए प्रत्याशी श्री चौधरी ने जिला प्रशासन पर सत्तारूढ़ दल के साथ मिल कर साजिश रचने का आरोप लगाया. श्री चौधरी ने कहा कि निर्मली विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराये गये इवीएम में उनके नाम व चुनाव चिह्न के ऊपर स्टीकर साट कर उसे उखाड़ लिया गया. इस वजह से उक्त स्थान पर धूल कण जमा होने के कारण उनका नाम व चुनाव चिह्न धुंधला हो गया. कई मतदाताओं को उनका नाम व चुनाव चिह्न ढूंढ़ने में काफी परेशानी हुई. वहीं कई मतदाता चाह कर भी उन्हें वोट नहीं दे पाये. प्रत्याशी श्री चौधरी ने बताया कि सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी द्वारा प्रशासन के सहयोग से इस प्रकार के कृत को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग समेत अन्य अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गयी है. इसमें इस विधानसभा क्षेत्र में संपन्न चुनाव का रद्द कर दोबारा मतदान कराने एवं चुनाव के दौरान उनके द्वारा किये गये खर्च का वहन चुनाव आयोग से करने की मांग की गयी है. इस अवसर पर सीमांचल विकास मोरचा के जिलाध्यक्ष गोपाल दास, महामंत्री नलिन जायसवाल, उपाध्यक्ष माधव झा, सत्येंद्र सिंह, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें