यज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा
किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के अंदौली चौक स्थित भगवती स्थान में मंगलवार से यज्ञ का आयोजन किया गया है. आयोजनकर्ता विनोद दास ने बताया कि यज्ञ को लेकर 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. बताया कि कन्याओं द्वारा कोसी नदी से जल लेकर यज्ञ स्थल पर लाया गया.
जहां विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चार कर कलश की स्थापना करायी गयी है. कलश यात्रा के दौरान कुंवारी कन्याओं सहित अन्य द्वारा लगाये जा रहे जय कारे से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया. बताया कि तीन से नौ नवंबर तक चलने वाले इस यज्ञ में प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है.
बताया कि कथा का प्रवचन काशी के विद्वान पंडित राम बालक दास करेंगें. यज्ञ समाप्ति के उपरांत रामधुनी के महामंत्र का लयबद्ध प्रस्तुति के साथ अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. जहां आस पड़ोस के संकीर्तन मंडली हिस्सा लेंगे. संकीर्तन के समापन के बाद भगवती मंदिर परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराया जायेगा.
जिसे लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. इस आयोजन में गुलटेन दास अखाड़ा के सदस्य सहित स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है.