सुपौल : पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार की संध्या भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना के समर्थन में जिला मुख्यालय में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान कर राज्य में परिवर्तन लाने की अपील की.
श्री मोदी ने कहा कि बिहार में संपन्न चार चरणों के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने पांचवें व अंतिम चरण में होने वाले मतदान में महा गंठबंधन का सफाया करने की अपील आम मतदाताओं से की. कोसी कॉलोनी से आरंभ रोड शो के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री ने महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक आदि मुख्य सड़कों का भ्रमण किया.इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बाइक व अन्य वाहन के साथ रोड शो में शामिल थे.
श्री मोदी के साथ रोड शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल, प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी व संतोष प्रधान, गिरीश चंद्र ठाकुर, सुमन कुमार चंद, प्रकाश झा, जयंत मिश्रा आदि शामिल थे.