किसनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय किसनपुर परिसर में रविवार को आयोजित चुनावी सभा में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव के नहीं आने से कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मायूस दिखे. गौरतलब है कि श्री यादव को निर्धारित समय के अनुसार रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करना था. कतिपय कारणाें से जन अधिकार पार्टी के संरक्षक नहीं पहुंच पाये.
जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला प्रवक्ता ललन कुमार, जिला महासचिव नंदन कुमार, उपेंद्र यादव, मो गफरान, श्याम यादव, सूर्य नारायण यादव, सुधीर यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, श्रीलाल यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे. उक्त सभी पार्टी के सदस्यों को पिपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने सम्मानित किया.