27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायीसुपौल. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनायी गयी. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्व गांधी की तसवीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. मौके पर पूर्व प्रधान मंत्री स्व […]

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायीसुपौल. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनायी गयी. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्व गांधी की तसवीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. मौके पर पूर्व प्रधान मंत्री स्व गांधी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. उपाध्यक्ष श्री झा ने स्व गांधी को दृढ़ इच्छा शक्ति, अनुशासन प्रिय व दक्ष प्रशासक बताया. कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व क्षमता के बूते पर पूरे विश्व में गुट निरपेक्ष आंदोलन का नेतृत्व किया. वर्ष 1971 में अपने कूटनीति के बल पर बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्त करा कर स्वतंत्र राष्ट्र की स्थापना करायी. स्व गांधी ने आतंकवाद व अलगाववादी ताकतों से कभी समझौता नहीं किया तथा देश की अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी स्व गांधी से प्रेरणा लेने की बात कही. इस अवसर पर नरेश कुमार मिश्र, लक्ष्मण झा, गुंजन देवी, पीतांबर झा, बिंदेश्वरी राम, उपेंद्र राम, सुभाष सिंह, मंजूर हुसैन, कृष्ण मोहन झा,अनोखा देवी, शक्ति नाथ झा, पीतांबर पाठक, विद्यानंद चौधरी, शंभू झा, सुधीर मिश्र, नारायण चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें