कुनौली (सुपौल) : क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल कर उन्होंने निर्मली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी राम कुमार राय के पक्ष में चुनावी रणनीति पर विचार -विमर्श किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बननी तय है.
श्री हुसैन ने आम लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि बिहार के विकास के लिए युवाओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए युवा मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा के पक्ष में मतदान कर बिहार के विकास के मार्ग को प्रशस्त करने में अपना योगदान दें.
भ्रमण के दौरान कई जगह रुक कर उन्होंने कार्यकर्ताओं व आम लोगों से भी मुलाकात की. श्री हुसैन के साथ जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, विशेश्वर प्रसाद सिंह, पुष्कर कुमार, राजा राम गुप्ता, पवन पासवान, कमलेश्वर दास, संजय साह, राम बली कामत, सुखदेव कामत, शंकर कामत, सागर साह, शत्रुघ्न गुप्ता, आनंद गुप्ता, सद्दाम हुसैन, गोपाल गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार, गुलाब सिंह आदि थे.