एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ
किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के थरबिटिया स्टेशन स्थित बाजार में बुधवार को एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन आरबीआइ सहरसा के बीएन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पीसी लाल ने कहा कि बैंक चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत एसबीआइ द्वारा ऐसे स्थानों पर ग्राहक सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं.
इस केंद्र के खुलने के बाद अब खाताधारियों को बैंक शाखा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इस शाखा के माध्यम से ग्राहक 20 हजार तक की जमा-निकासी कर सकेंगे. इस अवसर पर जिला संचालक मनोहर चौधरी, संजय कुमार, सर्विस इंजीनियर शशि कपूर, सहायक शाखा प्रबंधक देवानंद कुमार, सीएसपी संचालक ललिता कुमारी, संजीव साह, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.