कुनौली : विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसटी (स्टेटिक विजिलेंस टीम) द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराये जाने को लेकर सीमावर्ती इलाके में सभी प्रकार के वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि इंडो नेपाल के मुख्य मार्ग मे जगह – जगह बैरियर लगा कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है. ताकि चुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके.
बताया कि सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसएसबी सहित अन्य जवानों भी इस इलाके पर विशेष नजर रख रहे हैं. इस मौके पर एसएसटी के मजिस्टेट के अलावे एएसआइ आरपी सिंह, एसएसबी जवान सहित अन्य उपस्थित थे.