21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसायी व आम लोग

छातापुर : विजयादशमी के मौके पर गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पूजा पंडाल में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गयी. मेला में लगे सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से गुरुवार की रात दो घंटे के अंतराल में घटित इस घटना के बाद प्रशासन के […]

छातापुर : विजयादशमी के मौके पर गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पूजा पंडाल में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गयी. मेला में लगे सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से गुरुवार की रात दो घंटे के अंतराल में घटित इस घटना के बाद प्रशासन के दुर्गा पूजा के मौके पर की गयी सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खुल गयी.

छेड़खानी की घटना के बाद व्यवसायी सहित आम लोगों का गुस्सा पनपने लगा, जो शुक्रवार सुबह परवान चढ़ गया. आक्रोशित लोग इस घटना के लिए पुलिस व प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह से ही लोग सड़क पर उतर आये. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी.

इसके बाद पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसडीओ त्रिवेणीगंज अरविंद कुमार, डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी के नेतृत्व में पारा मिलिट्री और पुलिस के जवान बाजार में गश्त लगा कर स्थिति पर नियंत्रण कर रहे थे. इस दौरान पुलिस द्वारा सड़क पर जमा भीड़ को खदेड़ कर हटाया गया. पुलिस अधीक्षक किम भी छातापुर पहुंचीं और तकरीबन 45 मिनट तक थाने पर बैठ कर कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश देती रहीं. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर पहुंचे और घटना पर दुख जताया.

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस मुख्यालय में कैंप कर रही है. मौके पर अधिकारियों ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. डीएसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर 40 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें