सुपौल : निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक किम के निर्देश पर जिले में लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को शहर के लोहिया नगर, गौरबगढ़ चौक समेत शहर के अन्य मुख्य चौक -चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
गौरवगढ़ चौक एसएच 76 पर एएसआई प्रशांत कुमार मिश्र के नेतृत्व में सीआइएसएफ – 660 बटालियन के जवानों की मदद से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां से गुजरने वाली सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों की अर्धसैनिक बलों द्वारा तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान वाहनों के कागजात की भी जांच की गयी.
चेकिंग के दौरान वाहन के कागजात नहीं दिखाये जाने व अधूरे कागजात दिखाये जाने पर तत्काल चालान काट कर वाहन मालिकों से जुर्माने की राशि वसूली गयी. एएसआई श्री मिश्र ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. रविवार को भी वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों से चलान काट कर दो हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूली गयी. सोमवार को भी वाहन मालिकों द्वारा कागजात नहीं दिखाये जाने पर चलान काटा गया. इसमें जुर्माने के तौर पर चार हजार पांच सौ रुपये वाहन मालिकों से वसूले गये.