वेतन मामले पर संघ ने की कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, सुपौलतीन माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं होने के मामले में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा वेतन निर्धारण व भुगतान के मामले में सेवा पुस्तिका की अनिवार्यता बतायी जा रही है. साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए कहा कि सेवा पुस्तिका संधारण व अद्यतन के नाम पर शिक्षकों को गुमराह कर सभी प्रखंडों में अवैध वसूली भी की जा रही है. सरकार व विभाग द्वारा दशहरा व मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार से पूर्व वेतन भुगतान किये जाने को लेकर सभी जिला शिक्षा कार्यालय आदेश भी प्राप्त है. बावजूद इसके स्थानीय विभाग द्वारा तकनीकी खामियां बता कर शिक्षकों को वेतन के भुगतान से वंचित कर दिया गया है. श्री सिंह ने कहा कि तीन माह से शिक्षकों को वेतन नहीं दिये जाने के कारण स्थिति दयनीय है. साथ ही महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों में वेतन नहीं मिलने तथा सेवा पुस्तिका के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली किये जाने से सभी मर्माहत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों में छुट्टी दे दी गयी है. छुट्टी के कारण न तो पंचायत शिक्षक का ठिकाना है और न ही प्रधानाध्यापक का. ऐसे में ससमय पंजी का संधारण संभव नहीं हो पा रहा. जिला प्रतिनिधि मुनेश्वर सिंह व मो जहांगीर ने बताया कि विभाग को राशि आवंटित किये जाने के बावजूद त्योहार के मौके पर वेतन नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रखंड संयोजक निसार अहमद व सचिव मिथिलेश कुमार ने डीएम से पुस्तिका संधारण व अद्यतन के नाम पर की जा रही वसूली पर सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया. मामले को लेकर आवेदन देने गये शिष्ट मंडल में नीरज कुमार सिंह, संजीव कुमार, श्रवण चौधरी, अजीत कुमार राय, दिवाकर सिंह, चंद्रकांत सिंह सहित अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
वेतन मामले पर संघ ने की कार्रवाई की मांग
वेतन मामले पर संघ ने की कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, सुपौलतीन माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं होने के मामले में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा वेतन निर्धारण व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement