31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सुपौल 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के सातवें दिन बुधवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में स्थानीय विधायक सह वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जदयू से एवं किशोर कुमार मुन्ना ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने नामजदगी का परचा भरा. दोनों प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह […]

सुपौल 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के सातवें दिन बुधवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में स्थानीय विधायक सह वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जदयू से एवं किशोर कुमार मुन्ना ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने नामजदगी का परचा भरा.

दोनों प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. दोनों प्रत्याशियों ने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया. जदयू के प्रत्याशी के प्रस्तावक के रूप में वीरेंद्र कुमार झा, जीवेश्वर साह, रामचंद्र प्रसाद यादव व प्रवीण कुमार सिंह मौजूद थे.

भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक के रूप में सरोज कुमार झा, बलराम कामत, दानी चौपाल व परवेज नैयर मौजूद थे. 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें भाजपा प्रत्याशी के रूप में विश्वमोहन कुमार, राजद प्रत्याशी के रूप में यदुवंश कुमार यादव, बसपा प्रत्याशी के रूप में महेंद्र साह और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेंद्र प्रसाद चौधरी ने नामांकन दाखिल किया.

सभी प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रोजी कुमारी के समक्ष नामजदगी का परचा भरा. नामांकन को लेकर नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. नामांकन स्थल के बाहर बैरिकेडिंग की गयी थी. सभी बैरियर पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. बसंतपुर प्रतिनिधि के अनुसार, 45-छातापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के सातवां दिन बुधवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.

श्री सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इसके अलावा सीपीआइएम से राजेश कुमार, बसपा से अकील अहमद ने तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया. शिवसेना पार्टी से दीपक कुमार साह ने एक सेट में और मनोज बहड़दार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.

त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जारी नामांकन में बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में स्थानीय विधायक अमला देवी ने जदयू का टिकट काटे जाने पर जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.

बसपा से महेंद्र राम व लोजपा प्रत्याशी के रूप में अनंत कुमार भारती ने परचा भरा. निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, 41-निर्मली विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को कुल छह नामांकन पत्र दाखिल किये गये. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के समक्ष प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा से राम कुमार राय, शिव सेना से अर्जुन मंडल, सीपीआइएम से सुनील कुमार सुमन, बसपा से विनोद कुमार साहु, राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी से रामदेव शर्मा एवं जय हिंद पार्टी से कुशेश्वर पांडेय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें