सुपौल : जिंदगी के कई इम्तहान अभी बाकी हैंअभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमनेसारा आसमान अभी बाकी है.उक्त पंक्तियां जिले की दो बेटियां प्रियंका व अंजलि पर सटीक बैठती हैं, जिन्होंने काफी मशक्कत व जद्दोजहद के बाद आखिर मास्को के लिए उड़ान भरने में सफलता हासिल कर ली. राष्ट्रीय ग्रेप्लींग चैंपियनशिप में चयनित […]
सुपौल : जिंदगी के कई इम्तहान अभी बाकी हैंअभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमनेसारा आसमान अभी बाकी है.उक्त पंक्तियां जिले की दो बेटियां प्रियंका व अंजलि पर सटीक बैठती हैं,
जिन्होंने काफी मशक्कत व जद्दोजहद के बाद आखिर मास्को के लिए उड़ान भरने में सफलता हासिल कर ली. राष्ट्रीय ग्रेप्लींग चैंपियनशिप में चयनित बिहार की ये दो बेटियां 21 अगस्त से मास्को में होनेवाली अंतरराष्ट्रीय ग्रेप्लींग चैपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
कई लोगों ने की मदद की पेशकश
प्रभात खबर में छपी खबर के बाद मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रियंका व अंजलि को 50 हजार रुपये की सहायता दी. डीएम के आदेश पर राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति ने 25 हजार रुपये की मदद दी. इसके अलावा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक नीरज किशोर प्रसाद, व्यवसायी अमित कुमार व मनीष त्रिपुरारी जैसे लोगों ने दोनों बेटियों की खुल कर मदद की. परिणाम है कि बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रूस की राजधानी मास्को के लिए अंजलि व प्रियंका रवाना हो गयीं.
जिला ग्रेप्लींग संघ ने जताया आभार
कठिन परिस्थितियों में जिले की दो प्रतिभावान बेटियों की मदद के लिए जिला ग्रेप्लींग संघ ने ऐसे लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही संघ ने प्रभात खबर की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा करते इसी की बदौलत मास्को जाने की राह आसान हो गयी.