विद्यालय द्वारा छात्रों के अनुपात में राशि की मांग किये जाने पर टाल-मटोल किया जाता रहा. इस दौरान श्री चौबे द्वारा कल्याण विभाग बिहार सरकार को संपूर्ण राशि के वितरण की सूचना दी गयी और गिरोह के माध्यम से फर्जी विपत्र के आधार पर पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित व आदिवासी छात्रवृत्ति योजना की राशि की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी.उन्होंने इस मामले को लेकर सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में जिला कल्याण पदाधिकारी को आरोपी नहीं बनाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अन्य घोटालों की भांति इसमें भी दोषी को बचा कर निदरेष लोगों को ही बलि का बकरा बनाया जायेगा.
श्री यादव ने जिला कल्याण पदाधिकारी श्री चौबे द्वारा गिरोह के माध्यम से छात्रों के उच्च शिक्षा के निमित्त प्रदत्त सरकारी सहायता तथा पोशाक राशि आदि मद के करोड़ों की राशि के गबन का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की 15 दिनों के भीतर निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच नहीं हुई, तो जिला राजद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव दिनेश प्रसाद यादव, युवा राजद अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, रामसागर पासवान, मो जावेद रफिक, छात्र राजद अध्यक्ष विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.