Advertisement
सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस
सुपौल: बिहार विधान परिषद के लिए 07 जुलाई को होने वाले मतदान की सभी तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु जिले के सभी 11 प्रखंड कार्यालय में एक -एक मतदान केंद्र की स्थापना की गयी है, जहां मंगलवार को जिले के कुल 3007 पंचायत प्रतिनिधि व शहरी […]
सुपौल: बिहार विधान परिषद के लिए 07 जुलाई को होने वाले मतदान की सभी तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु जिले के सभी 11 प्रखंड कार्यालय में एक -एक मतदान केंद्र की स्थापना की गयी है, जहां मंगलवार को जिले के कुल 3007 पंचायत प्रतिनिधि व शहरी निकाय के प्रतिनिधि मतदान करेंगे. मतदान कार्य सुबह 08:00 बजे से अपराह्न् 04:00 बजे तक संपन्न होगा. मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. निर्वाचन शाखा द्वारा सोमवार को मतदान कर्मियों को सभी मतदान सामग्री एवं दंडाधिकारी को बैलेट पेपर निर्गत किया गया है. मतगणन 10 जुलाई को सहरसा के जिला स्कूल परिसर में होगी.
निरक्षर मतदाताओं के लिए है विशेष व्यवस्था : गौरतलब है कि विधान परिषद के स्थानीय निकाय के लिए होने वाले चुनाव में मतदान करने वाले कुल 3007 मतदाताओं में से 89 मतदाता निरक्षर हैं. आयोग द्वारा जारी आदेश के आलोक में इन निरक्षर मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान के समय उनके साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के एक व्यक्ति को उनकी सहमति के आधार पर मतदान केंद्र में प्रवेश का अधिकार दिया गया है. जो वरीयता क्रम में होने वाले इस मतदान में निरक्षर प्रतिनिधि की आवश्यक सहायता करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर स्टेटिक व गश्ती दल का गठन किया गया है, जो मतदान से पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक सुरक्षा व शांति -व्यवस्था बहाल रखने की कमान संभालेंगे. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ व थाना प्रभारी को भी शांति -व्यवस्था कायम करने हेतु निर्देशित किया गया है. मतदान केंद्रों पर माइक्रो प्रेक्षक तथा वीडियो ग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं चुनाव को लेकर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का निर्देश दिया है.
पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार विधान परिषद सहरसा-मधेपुरा सह सुपौल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन हेतु 07 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. बसंतपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारती को पिपरा प्रखंड का चुनाव पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. मतदान में 01 विधायक, 02 जिला परिषद सदस्य, 16 मुखिया, 24 पंचायत समिति सदस्य व 264 वार्ड सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान की प्रखंड क्षेत्र में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदान केंद्र की स्थापना की गयी है. वहीं सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप ब्रेकर भी लगाया गया है. मतदान में प्रखंड क्षेत्र कुल 253 मतदाता भाग लेंगे.
सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के लिए 07 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारी प्रखंड क्षेत्र में पूरी कर ली गयी है. मिली जानकारी अनुसार भाग संख्या 16 में होने वाले मतदान में कुल 186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 89 पुरुष एवं 97 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement