28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान

फोटो -11कैप्सन- बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक व अन्यराघोपुर. विधान परिषद चुनाव में महा गंठबंधन की ओर से प्रत्याशी मो इशराइल राइन की जीत सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष बलराम प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई. मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पर्यवेक्षक राज नारायण […]

फोटो -11कैप्सन- बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक व अन्यराघोपुर. विधान परिषद चुनाव में महा गंठबंधन की ओर से प्रत्याशी मो इशराइल राइन की जीत सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष बलराम प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई. मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पर्यवेक्षक राज नारायण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बीते लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन व सबका साथ सबका विकास की भावना जागृत कर लोगों का वोट प्राप्त किया.लेकिन एक वर्ष बाद वादा पूरा नहीं होने की वजह से लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि महंगाई, काला धन वापसी, रोजगार सृजन, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.सत्ता के लिए भाजपा ने कश्मीर में आतंकवादियों के करीबी लोगों से भी हाथ मिलाने से परहेज नहीं किया.महाराष्ट्र में भी फिरौती वसूलने वाली पार्टी के साथ सरकार बनाया.झारखंड में आदिवासियों को ठग कर गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया गया.इस अवसर पर किसान खेत-मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह यादव, विजय ठाकुर, रमेंद्र गिरी, महेंद्र विश्वास, डा कमाल उद्दीन, राकेश कुमार पप्पू, परमेश्वर कुमर, संतोष कुमार मंडल, देव नारायण मेहता, मुरली गुप्ता, नरेंद्र झा, सुनील चौधरी, राजमणि चौधरी, शारदा प्रसाद सिंह, गजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें