31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भविष्य के प्रति सचेत रहे तो विसलित नहीं होंगे बच्चे : शिव

-किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजितफोटो -8कैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीपीओ शिव दयाल प्रसाद.प्रतिनिधि, सुपौलकिशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद तथा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष एवं सेंट फार […]

-किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजितफोटो -8कैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीपीओ शिव दयाल प्रसाद.प्रतिनिधि, सुपौलकिशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद तथा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष एवं सेंट फार केटाइलाजिंग चेंज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन शिव दयाल प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रधान जवाहर झा द्वारा किया गया. संबोधित करते हुए डीपीओ श्री प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. इससे बच्चे भविष्य के प्रति सचेत होंगे तथा मार्ग से विचलित नहीं होंगे. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से प्राप्त जानकारी को बच्चों तक पहुंचाने की अपील की. कार्यक्रम को कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा दिनेश्वर प्रसाद यादव, सेंटर फार केटालाइजिंग चेंज पटना के संजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मास्टर ट्रेनर सह सचिव जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले के 29 विद्यालयों के दो-दो शिक्षक भाग ले रहे हैं.इससे पूर्व 28 विद्यालयों के शिक्षकों को 17 से 19 जून के बीच प्रशिक्षित किया जा चुका है.जिले के 58 विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित है.नॉडल शिक्षक यहां से जानकारी प्राप्त कर बच्चों तक पहुंचायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें