31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शिक्षा के अभाव में भटक रहे हैं युवा

सुपौल : तरंग व किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्थानीय हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार […]

सुपौल : तरंग व किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्थानीय हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक परिवर्तन शुरू हो जातेे हैं. लिहाजा उनमें सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप स्वस्थ मनोवृत्ति उत्पन्न करते हुए उनके जीवन कौशल को विकसित करने की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को नशा से होने वाली परेशानियों से अवगत कराने का अनुरोध किया.श्री कुमार ने कहा कि नशा से दूर रह कर ही युवा देश के जिम्मेवार नागरिक बन सकते हैं.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव तथा डॉ प्रणव कुमार सिंह द्वारा प्रजनन तंत्र एवं यौन संक्रमण के बाबत जानकारी दी गयी. साथ ही इन जानकारियों को विद्यालय में अध्ययनरत किशोर एवं किशोरियों से साझा करने का आह्वान किया गया. कहा कि युवाओं में सबसे अधिक भटकाव यौन शिक्षा की कमी के कारण हो रहा है. इस अवसर पर शिक्षक मो जावेद आलम, डॉ कुमार मुकेश, वीरेंद्र कुमार संतोष, धर्मेंद्र कुमार, योगेंद्र जायसवाल, अरुण कुमार, शशि कला कुमारी, अंजू भूषण, मीनाक्षी कुमारी, अंजू कुमारी, किरण कुमारी, अनामिका सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें