27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने किया विश्वासघात : डॉ ठाकुर

छातापुर: जिन वादों के बल पर सूबे की जनता ने नीतीश कुमार पर भरोसा कर उन्हें बिहार की सत्ता सौंपी, उस पर वे खरे नहीं उतरे. उन्होंने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. जब तक भाजपा सरकार में शामिल रही, तब तक सब कुछ पटरी पर था, लेकिन भाजपा का साथ छूटते ही नीतीश ने […]

छातापुर: जिन वादों के बल पर सूबे की जनता ने नीतीश कुमार पर भरोसा कर उन्हें बिहार की सत्ता सौंपी, उस पर वे खरे नहीं उतरे. उन्होंने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. जब तक भाजपा सरकार में शामिल रही, तब तक सब कुछ पटरी पर था, लेकिन भाजपा का साथ छूटते ही नीतीश ने उन्हीं लोगों से हाथ मिला लिया, जिनके विरुद्ध जनता से जनादेश प्राप्त हुआ था.

उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने बुधवार की शाम हाइस्कूल परिसर में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि कुसहा त्रसदी के दौरान गुजरात सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गयी सामग्री को सड़ा दिया गया, लेकिन वितरण नहीं किया गया. कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन एक भी बेहतर शिक्षण संस्थान नहीं होने से यहां के प्रतिभावान छात्रों को बाहर जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है.

डॉ ठाकुर ने कहा कि कृषि आधारित प्रदेश होने के बावजूद सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.उद्योग-धंधों का विकास नहीं होने से बेरोजगारी की समस्या विकराल बनी हुई है. मंडल अध्यक्ष शिव कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र, जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, संजीव कुमार झा, किशोर कुमार मुन्ना, विजय शंकर चौधरी,रणधीर ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, हरेराम मंडल,विनोद दास, शालीग्राम पांडेय, विनीता देवी,सुशील प्रसाद कर्ण, लक्ष्मी सरदार,संजीव मिश्र आदि ने संबोधित किया. संचालन राज कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार भगत ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें