31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

फोटो -03कैप्सन- योजना स्थल का निरीक्षण करते डीडीसीप्रतिनिधि, निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन कई योजनाओं का निरीक्षण मंगलवार को डीडीसी हरिहर प्रसाद ने किया. निरीक्षण के बाद डीडीसी श्री प्रसाद ने योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता पर बीडीओ एवं संवेदक से नाराजगी जतायी. प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन मनरेगा भवन का शिलापट्ट नहीं लगाये जाने […]

फोटो -03कैप्सन- योजना स्थल का निरीक्षण करते डीडीसीप्रतिनिधि, निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन कई योजनाओं का निरीक्षण मंगलवार को डीडीसी हरिहर प्रसाद ने किया. निरीक्षण के बाद डीडीसी श्री प्रसाद ने योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता पर बीडीओ एवं संवेदक से नाराजगी जतायी. प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन मनरेगा भवन का शिलापट्ट नहीं लगाये जाने पर डीडीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि योजना में पारदर्शिता के उद्देश्य से स्थल पर शिलापट्ट का लगाया जाना अनिवार्य है, ताकि लोगों को योजना की लागत एवं कार्य समाप्ति की तिथि आदि की जानकारी प्राप्त हो सके. 35 लाख 24 हजार की लागत से निर्माणाधीन मनरेगा भवन का निर्माण 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया. मौके पर उपस्थित लोगों ने डीडीसी से प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की. लोगों ने बताया कि दीवार का प्लास्टर पुराने दीवार पर लगे चूना पर ही किया जा रहा है. प्राप्त शिकायत के आलोक में डीडीसी श्री प्रसाद ने मौके पर उपस्थित बीडीओ को निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया. डीडीसी श्री प्रसाद ने प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर बीडीओ परशुराम सिंह, प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार गुप्ता, उप प्रमुख संतोष पासवान, पीओ विनय कुमार सिंह, जेइ प्रमोद ब्रह्मचारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें