31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत कबीर की जयंती पर हुए कार्यक्रम

फोटो-01कैप्सन- शोभा यात्रा में शामिल कबीर के अनुयायी प्रतिनिधि, प्रतापगंज कबीर जयंती के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम किये गये. संत कबीर के अनुयायियों ने शोभायात्रा भी निकाली. कबीर आश्रम के महंत मौली दास के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा में गाजे -बाजे के साथ बड़ी संख्या में कबीर के अनुयायी […]

फोटो-01कैप्सन- शोभा यात्रा में शामिल कबीर के अनुयायी प्रतिनिधि, प्रतापगंज कबीर जयंती के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम किये गये. संत कबीर के अनुयायियों ने शोभायात्रा भी निकाली. कबीर आश्रम के महंत मौली दास के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा में गाजे -बाजे के साथ बड़ी संख्या में कबीर के अनुयायी शामिल थे. शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने मुख्य बाजार, दास टोला व सुडि़यारी आदि स्थानों का भ्रमण किया. शोभायात्रा के समापन के बाद आश्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते महंत श्री दास ने कहा कि संत कबीर का जीवन जल से भी ज्यादा स्वच्छ और पारदर्शी था. ‘कबीरा खड़ा बाजार में मांगें सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर’ जैसी सैकड़ों उक्तियां कबीर के दर्शन का परिचायक हैं. उन्होंने कहा कि संत कबीर ने लोगों को जीवन का बहूमूल्य सिद्धांत सिखाया, साथ ही जन-जन तक आध्यात्मिक चेतना जगाने का काम किया. महंत ने कबीर वाणी की महत्ता का उल्लेख करते हुए उसे जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया. मौके पर रामा नंद साहेब, बिहारी दास, दिगंबर दास, योगेंद्र दास, शिवानंद दास, छतरी दास, सीता राम दास आदि शोभा यात्रा में शामिल थे. प्रखंड क्षेत्र के सुडि़यारी स्थित जयबिंद पूर्वे व अरविंद पूर्वे के निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कबीर शांति झंडोत्तोलन से किया गया. समारोह में तेकुना व अन्य कई पंचायत क्षेत्र से आये कबीर के अनुयायियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें