27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षक आज करेंगे मंत्री का घेराव

सुपौल : राज्य संघ के आह्वान पर पांच सूची मांगों के समर्थन में जिले में कार्यरत गृह रक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा. पुलिस लाइन परिसर में धरना पर बैठे गृह रक्षक मांझी सरकार द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों को पुन: लागू करने की मांग कर रहे थे. अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष […]

सुपौल : राज्य संघ के आह्वान पर पांच सूची मांगों के समर्थन में जिले में कार्यरत गृह रक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा. पुलिस लाइन परिसर में धरना पर बैठे गृह रक्षक मांझी सरकार द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों को पुन: लागू करने की मांग कर रहे थे. अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने राज्य सरकार को भ्रष्ट व निकम्मा करार देते कहा कि गृहरक्षकों के जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है.

प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था में राज्य सरकार अपने तानाशाही रवैये का परिचय दे रही है. कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री का सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. कहा कि मांग पूरी होने तक संघ का आंदोलन जारी रहेगा. शनिवार को इसके तहत मंत्री व विधायक का घेराव किया जायेगा. वरीय उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव ने सरकार से समान काम के लिए समान वेतन की मांग की. कहा कि सभी सरकारी संस्थानों की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संभालने में गृहरक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है.

बावजूद हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है. भागवत यादव ने आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया. कहा कि सभी मांगे पूरी होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. इस अवसर पर मो सुलेमान, महावीर यादव , पवन सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें