31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकार का अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ, डीएओ कार्यालय पर दिया धरना

फोटो-10कैप्सन- धरना पर बैठे संघ के सदस्यप्रतिनिधि, सुपौल बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर किसान सलाहकारों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला संघ के सदस्यों ने जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने किया. […]

फोटो-10कैप्सन- धरना पर बैठे संघ के सदस्यप्रतिनिधि, सुपौल बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर किसान सलाहकारों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला संघ के सदस्यों ने जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार बार-बार आश्वासन देकर ठगने का काम कर रही है. ऐसे में मजबूर होकर किसान सलाहकारों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा. श्री कुमार ने कहा कि उनकी मांगों किसान सलाहकारों का समायोजन भीएमडब्लू/ भीईडब्लू पद पर करने से है. इस मांग के पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. कहा कि इस बार किसान सलाहकार किसी आश्वासन के छलावे में नहीं आने वाले हैं. कैबिनेट स्तर पर मांग की स्वीकृति होने के बाद हीं हड़ताल समाप्त होगा. कहा कि रोजी -रोटी और मर्यादा की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आर -पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. वहीं जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि किसान सलाहकारों का हमेशा से शोषण होता रहा है.उन्होंने कहा कि यह खेद की बात है कि किसान सलाहकार अशोक प्रसाद मंडल की मौत के आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन उनकी विधवा को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. धरना में पप्पू कुमार, सरोज कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, अरविंद कुमार,फजरू रहमान, विजय कुमार,रवि शंकर, हिमांशु, सुलोचना सुलभ, ललन कुमार, राकेश रौशन, बलराम दास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें